DPS के बच्चों, वाहन चालकों को दिया प्रशिक्षण
ट्रैफिक पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत गुरुवार को डीपीएस स्कूल रातीबड़ एवं कोलार रोड पर लगभग 265 स्कूली वाहन चालक और परिचालकों को यातायात का प्रशिक्षण दिया गया। चालकों को सड़क पर चलते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही कई स्कूलों में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने राजधानी के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। बच्चों को यातायात के संकेत और नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें सड़क हादसों से जुड़ी फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान करीब चार हजार स्कूली बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनको बताया गया कि नियमों का पालन करने से किस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।