डेंगू लार्वा सर्वे पर सर्वधर्म में विवाद
कोलार के सर्वधर्म सी-सेक्टर में डेंगू लार्वा सर्वे के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुधवार को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। रहवासी वार्ड में ठीक से सफाई नहीं होने और घरों के आसपास फैली गंदगी के कारण नगर पालिका से नाराज थे। इसे लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई।कई लोगों ने तो लार्वा सर्वे कराने तक से इंकार कर दिया। कहा, पहले आप सफाई कराओ उसके बाद सर्वे करना। यही नहीं, कुछ की तो बहस और झड़प भी हो गई। सर्वधर्म सी-सेक्टर 163-सी में रहने वाले डॉ. एसबी सिंह बघेल तो सीएमएचओ पंकज शुक्ला से उलझ गए और सर्वे व दवा का छिड़काव करने से टीम को रोक दिया। उन पर 200 रुपए जुर्माना किया गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह करीब दस बजे कोलार में लार्वा सर्वे व दवाओं का छिड़काव करने पहुंची थी। टीम की अगुवाई सीएमएचओ पंकज शुक्ला कर रहे थे। उनके साथ डॉ. रश्मि जैन, मलेरिया डिपार्टमेंट के डॉ. केबी वाजपेई, नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर एसपी श्रीवास्तव, नपा के हेल्थ ऑफिसर अभिषेक खरे सहित करीब तीन दर्जन से ज्यादा तीनों एजेंसियों के कर्मचारी शामिल थे।