नए सीमांकन के बाद टूटेंगे कलियासोत किनारे के निर्मा
ण मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा ने कलियासोत नदी के वर्तमान सीमांकन कार्य को खारिज करते हुए दोबारा सीमांकन करने के निर्देश दे दिए हैं। मंत्रालय में आयोजित बैठक में कलियासोत नदी के सीमांकन की रिपोर्ट लेकर पहुंचे जिला प्रशासन, नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसरों को मुख्य सचिव ने जमकर फटकार लगाई। इस दौरान मुख्य सचिव ने सीमांकन की प्रक्रिया में कई तकनीकी खामियां गिना दीं और तय किया की नए सीमांकन के बाद अवैध निर्माण हटाये जाएँ। जिला प्रशासन के छह दलों ने मिलकर कलियासोत नदी का सीमांकन किया था, जिसमें तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा कालोनियां और कई गांवों के मकान अतिक्रमण के दायरे में आ गए थे। मंगलवार को मुख्य सचिव ने सीमांकन के लिए नए निर्देश दिए । अब सबसे पहले नदी के मध्य से दोनों किनारे तय किए जाएंगे और फिर दोनों किनारों से 33 मीटर की सीमा के आधार पर नदी का दोबारा सीमांकन कार्य किया जाएगा। नए सीमांकन के दौरान नदी के दायरे में आने वाले निर्माण तोड़े जाएंगे।मुख्य सचिव ने दोबारा सीमांकन के निर्देश देते हुए अधीनस्थ अफसरों को इसकी जानकारी तत्काल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को भी देने के निर्देश दिए।