डेंगू का लार्वा मिला तो मालिक पर 5000 रूपए जुर्माना
कोलार में चार और मरीज मिले कोलार में यदि आपके मकान या प्लॉट पर कहीं पानी भरा हुआ हो तो उसे तुरंत हटवाएं। ऐसा न करने पर आप पर जुर्माना हो सकता है। नगर निगम ने रविवार को कोलार स्थित सर्वधर्म सी सेक्टर में एक प्लॉट के मालिक पर 5000 रुपए का जुर्माना लगा दिया। उसके निर्माणाधीन मकान और प्लॉट पर बारिश का पानी भरा हुआ था, जिसमें डेंगू का लार्वा पनप चुका था। शहर में डेंगू के मामले में किसी रहवासी पर लगाए गए जुर्माने की यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है। नगर निगम की टीम रविवार को सर्वधर्म पहुंची थी। सी सेक्टर में रहवासियों ने आरोप लगाया कि प्लॉट नंबर 22 बी पर पानी भरा हुआ है। यहां बन रहे मकान में भी कई जगह पानी जमा हुआ है। इसके मालिक सुधीर बंग से कई बार पानी हटाने के लिए कहा गया है, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस पर निगम की टीम ने पानी की जांच की। उसमें डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने प्लॉट के मालिक सुधीर बंग को वहीं बुलाकर उन पर जुर्माना कर दिया। इसके अलावा चूनाभट्टी में दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वाले एक दुकानदार पर दो हजार रुपए का जुर्माना किया गया। सागर होम्स के पीछे की ओर स्थित दो प्लाॅट में भी पानी भरा था। उनके मालिकों पर एक-एक हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। कोलार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को यहां इस बीमारी के चार नए मरीज सामने आए। इस तरह शहर में अब तक डेंगू के कुल मामलों की संख्या 270 हो गई है। नगर निगम की टीम ने रविवार को चूनाभट्टी व सर्वधर्म क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस. नायक भी इन इलाकों में घूमे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि अब निगम को आम लोगों का सहयोग मिलने लगा है।चूना भट्टी में सागर होम्स के पिछले हिस्से में मौजूद कॉलोनी में साफ-सफाई की गई।