पानी के लिए परेशान 160 परिवार
भोपाल. वार्ड 83 के कवर्ड कैंपस शालीमार गार्डन के रहवासियों को रियायती दर पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा और नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक ने आश्वासन तो दिया, लेकिन दो महीने बाद भी उस पर अमल नहीं हुआ है।इसके चलते कमर्शियल रेट पर टैंकर से पानी की आपूर्ति हो रही है। इस हर महीने सोसायटी को एक लाख 87 हजार रुपए खर्च करना पड़ रहा है। इसकी मार कॉलोनी के 160 परिवारों को झेलनी पड़ रही है। उन्हें हर महीने 1500 रुपए शुल्क देना पड़ रहा है।शालीमार गार्डन रेसीडेंट सोसायटी के मुताबिक 30 नवंबर 2014 को विधायक व कमिश्नर ने कॉलोनी का दौरा किया था। इस दौरान उन्हें सोसायटी द्वारा ज्ञापन देकर पानी की समस्या से अवगत कराया गया था और पूर्व की तरह रियायती दर पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी।साथ ही कॉलोनी हैंडओवर कराने का निवेदन किया गया था। इस पर दोनों कॉलोनी की इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने और कॉलोनी हैंडओवर के लिए सर्वे कराने का आश्वासन दिया था पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।शालीमार गार्डन कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए स्थाई व्यवस्था नहीं है। 12 महीने पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से होती है। नगर पालिका कोलार के कार्यकाल में कॉलोनी में (रियायती दर या सब्सिडी वाले टैंकर) 150 रुपए में पानी सप्लाई करते थे। मगर नपा का निगम में विलय होने के बाद से कॉलोनी में यह सुविधा बंद हो गई है।निगम द्वारा पानी उपलब्ध कराना और सोसायटी की स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस भी नहीं किया जा रहा है। अब सोसायटी प्राइवेट टैंकर डलवा रही है। एक टैंकर 250 रुपए का होता है। एक दिन में 23 से 25 टैंकर पानी डल रहा है। इस वजह से पानी पर खर्च बढ़ गया है।