अमित शुक्ला और अपना घर के बुजुर्गों ने की सफाई
कोलार में नगर निगम भले ही सफाई के मामले अब तक ठीक से सक्रिय नहीं हुआ है और पूरे सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है ,ऐसे में सर्वधर्म इलाके के बीजेपी नेता अमित शुकला ने स्थानीय लोगों की मदद से सफाई अभियान प्रारम्भ कर दिया है । भोपाल नगर निगम के आयुक्त तेजस्वी एस नायक को कोलार में सफाई कर्मचारियों को चेतावनी देनी पड़ रही है इसके बावजूद कोलार के हालातों में कोई सुधर नहीं हुआ है । शुक्रवार को सर्वधर्म बी-सेक्टर में रहवासियों ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में यहां-वहां फेंके गए कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला। इसके बाद बी-सेक्टर की गलियों में झाडू भी लगाई। इस अभियान में पूर्व पार्षद अमित शुक्ला व सर्वधर्म में संचालित अपना घर वृद्धाश्रम की संचालक माधुरी मिश्रा भी शामिल हुईं। उनके साथ आश्रम के बुजुर्गों ने भी सफाई में हाथ बंटाया।शुक्ला ने कहा कि अपने इलाके को साफ़ रखने का उनका यह अभियान जारी रहेगा । माधुरी मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए। इसे किसी पार्टी विशेष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि देश को साफ बनाने के एक बड़े अवसर के रूप में लेना चाहिए।