सांसद ने उठाई झाड़ू
भोपाल के सांसद आलोक संजर ने सफाई अभियान के तहत दीवाली पूजन के बाद हुई आतिशबाजी से हुए कचरे को साफ़ करने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ झाड़ू लगाकर साफ़ किया । सांसद संजर ने स्वच्क्ष्ता अभियान के दौरान कहा कि हमने स्वच्क्ष भारत के साथ स्वस्थ भारत का भी सपना देखा है, अगर हम सभी मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान में एक जुट हो जाये तो घर के साथ पुरे प्रदेश-देश को स्वच्क्ष एवं स्वस्थ कर लेंगे ।।शहर में फ़ैल रहे डेंगू को भी हम साफ़ सफाई से ही रोक सकते हैं । साथ ही सांसद जी ने बताया कि ये अभियान हमेशा चलता रहेगा,क्यूकि मैं सांसद नहीं अपनी जनता का सेवक हूँ,और सेवक का जो काम है वही मैं सैदेव करता रहूँगा, आज हमारा शहर डेंगू जैसी बीमारी से जूझ रहा है जिसके लिए अपने घर-गली-मोहल्ले के साथ शहर को स्वच्क्ष रखना भी एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है जो हम सब मिलकर भली भांति निभाते रहेंगे ।।अभियान में मुख्य रूप से कॉलोनी निवासी,दिनेश कुशवाह,धीरज ठाकुर,अनंत संजर,वेद आशीष रानू श्रीवास्तव मौजूद थे ।