जन सुनवाई बनी रस्म अदायगी
शैफाली गुप्ता कोलार के गेहूंखेड़ा स्थित नगर निगम के जोन कार्यालय में विलय के बाद मंगलवार को पहली जनसुनवाई में अधिकारी परेशान नजर आये ,इस पहली जन सुनवाई में शिकायतों के अम्बार लग गए । पिछले कई महीनों से कोलार इलाके की हालत खस्ता बानी हुई है और यहां की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है । जन सुनवाई में कोलार की कॉलोनियों में सफाई नहीं होने, बदहाल सड़क, स्ट्रीट लाइट खराब होने और सीवेज लाइन खराब होने की सर्वाधिक शिकायतें आईं।लेकिन इनको लेकर अब भी अधिकारी गंभीर नजर नहीं आये ,यह इलाका वाइरल फीवर और डेंगू जैसे रोग की चपेट में है , इसके बावजूद जन सुनवाई रस्म अदायगी जैसी रही । नगर निगम के अपर आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला ने समस्याग्रस्त रहवासियों की शिकायतें सुनने के बाद निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर अपना काम पूरा कर सिर्फ एक रस्म अदायगी की ,क्योंकि उनके निर्देश के बावजूद तत्काल किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया । कोलार के लोगों को यह कहकर चलता जरूर कर दिया गया कि अब हर मंगलवार को सुबह ११ बजे से दोपहर एक बजे के बीच जन सुनवाई की जाएगी इसलिए शिकायत कर देना ।