विधायक जी, हमारे घर बचा लीजिए
हमारी जिदंगी भर की पूंजी से बना आशियाना टूटने से बचा लीजिए। यह मांगें कोलार रोड स्थित सागर प्रीमियम में सुनाई दीं।
यहां क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा लोगों के बीच पहुंचे। दरअसल एनजीटी के 33 मीटर के दायरे में कई आवास आ रहे हैं, इन आवासों पर टूटने का संकट बना हुआ है। इसी संदर्भ में सागर प्रीमियम रहवासी मोहल्ला समिति ने पीड़ा बयां करने विधायक रामेश्वर शर्मा को आंमत्रित किया था।
शर्मा के पहुंचते ही लोगों ने उनसे अपनेअ पने आवास बचाने की गुहार लगाई। शर्मा ने लोगों की पीड़ा को समझते हुए कहा कि आप लोग कानूनी कार्रवाई जारी रखें। जो मुहिम आपने चला रखी है, ऐसे ही बनाए रखें। जहां भी मेरी आवश्यकता हो, मैं आप लोगों के साथ हूं। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं और बच्चों ने भी विधायक शर्मा के समक्ष आवास बचाने की बात रखी।
इस मौके पर समिति द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे। रहवासियों ने उठाए सवाल: रहवासियों ने विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में कोलार नदी की वास्तविक सीमा, विधिवत निर्धारित किए बिना ही प्रशासन द्वारा नदी की सीमा से 33 मीटर दायरे की मुनारें लगाने का कार्य किया गया है|