40 से ज्यादा उम्र वालों की हर साल होंगी मुफ्त जांचें
1 मई से शुरू होगा वार्षिक स्वास्थ्य जांच अभियान ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हृदय रोग, नेत्र रोग समेत कई तरह की बीमारियां 40 साल के बाद होने का ज्यादा डर रहता है। इन्हें शुरुआत में ही पकड़ने के लिए सरकार 40 साल या ज्यादा उम्र लोगों की सालाना मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराने जा रही है। पूरे प्रदेश में 1 मई से यह सुविधा शुरू होगी।लोगों को साल में एक बार हर हाल में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। 40 से ज्यादा उम्र वाले लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनेगा। इसके जरिए वे साल में एक बार किसी भी सरकारी अस्पताल में सभी जांचें निःशुल्क करा सकेंगे। उन्हें अस्पताल से ही दवाएं दी जाएंगी। जरूरत पड़ी तो बड़े अस्पताल में मरीज को रेफर कर दिया जाएगा।डिप्टी डायरेक्टर आईईसी डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि लाइफ स्टाइल बदलने के चलते गैर संक्रामक बीमारियां कम उम्र में ही होने लगी हैं, लेकिन नियमित जांच नहीं होने से इनका पता देर से चलता है। तब तक बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है। साल में एक बार जांच कराने से इन बीमारियों की शुरू में ही पहचान कर इलाज किया जा सकेगा।