कोलार में मेला
बंजारी स्थित दशहरा मैदान पर कोलार मेला उत्सव समिति द्वारा ग्रीष्म कालीन मेले का आयोजन किया गया है। इसमें महीनेभर सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम चल रहे हैं । व्यापार, व्यंजन और मनोरंजन की थीम पर आधारित मेले में 19 तरह के झूले लगेंगे। बच्चों का फैशन शो होगा। भोपाल टेलेंट हंट जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे।विभिन्न प्रदेशों के व्यंजन के स्टॉल सहित हैंडलूम की दुकानें लगेंगी। मेला समिति अध्यक्ष विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 11 मई तक मेला रहेगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों व खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए मंच उपलब्ध कराया जाएगा। विशेष रूप से हस्तशिल्प और लघु-सूक्ष्म उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा।स्थानीय कलाकार करेंेगे मेले में परफाॅर्म मेले में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित रहे हैं । इसके तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, बॉलीवुड स्टार नाइट, लोकमंच (श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा), राजस्थानी लोकनृत्य, गरबा महोत्सव, लाफ्टर चैलेंज (चुलबुल पांडेय) सहित कई कलाकार करेंगे। उनके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा जाहिर करने का अवसर मिलेगा। वे भी मेहमान कलाकारों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।