विण्डसर सोसायटी चूना भट्टी में सी सी रोड का भूमि-पूजन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने विण्डसर सोसायटी चूना भट्टी में सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमि-पूजन किया। सड़क की लागत 5 लाख रुपये है। उन्होंने तुलसी नगर में चक्की चौराहा के पास भी सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमि-पूजन किया। इसके लिये लगभग दो लाख रुपये स्वीकृत किये गये है। श्री गुप्ता ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता आज जवाहर चौक में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान में शामिल होकर सड़क के आसपास पड़े कचरे की सफाई की। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार सप्ताह में कम से कम दो घंटे अपने घर के आसपास अथवा मोहल्ले में सफाई जरूर करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में दिल से जुड़े। इस दौरान रहवासियों ने भी साफ-सफाई की। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता अभियान का महत्व बताया गया।