सर्वधर्म से दानिश हिल्स तक बंदर का आतंक
कोलार की कई इलाकों में एक बंदर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । सर्वधर्म ए सेक्टर लेकर पॉश कॉलोनी दानिश हिल्स तक में एक बंदर ने जमकर उत्पात मचा रखा है । उसने कॉलोनी के कई घरों में घुसकर घरों में रखा सामान अस्तव्यस्त कर दिया। इस दौरान बंदर ने कई घरों से खाने का सामान भी निकाला। उसकी शैतानियों से तंग रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।मौके पर पहुंची वन विभाग के उड़न दस्ते ने बंदर को पकड़ने की खूब कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली। अमला एक घंटे तक केले और चले लेकर बंदर के आगे पीछे घूमता रहा, लेकिन बंदर हाथ नहीं आया। पिछले कई दिनों बंदर सर्वधर्म ए सेक्टर से दानिश हिल्स के बीच घूम रहा है और लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचा रहा है । दानिश हिल्स निवासी अशोक भटनागर ने बताया कि सप्ताहभर से भी ज्यादा समय से इस बंदर को यहां देखा जा रहा है। ये रास्ते पर आते-जाते लोगों को घीसता है और कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान पर आने वालों के हाथ से सामान छीनकर फेंक देता है। कॉलोनी में बच्चे खेलते रहते हैं, उनको खतरा हो सकता है। इसलिए उसे पकड़ना जरूरी हो गया है।