Video
Advertisement
अब बढ़ेंगे सफाई कर्मचारी
अब बढ़ेंगे सफाई कर्मचारी
नगर निगम की सीमा बढ़ने के बाद सफाई कर्मचारियों की तादाद बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप भी लगाए गए हैं। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त तेजस्वी नायक ने गुरूवार को राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग की सदस्य डॉ. लता मेहतो को दी। डॉ. मेहतो ने भोपाल में कार्यरत एवं निवासरत सफाई कर्मियों के कार्य एवं बस्तियों के संबंध में जानकारी के लिए बैठक आहूत की थी। आयुक्त ने निगम के सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था हेतु नियुक्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों व निगम में कार्यरत नियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं 25 दिवसीय कर्मचारियों की संख्या के संबंध में जानकारी दी साथ ही बताया कि निगम द्वारा सभी नियमित वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही 89 दिवसीय व 25 दिवसीय कर्मचारियों के खाते खुलवाकर बैंको के माध्यम से वेतन का भुगतान किया जा रहा है। दैनिक वेतनभोगियों का पीएफ भी नियमानुसार काटा जा रहा है। नवीन परिसीमन एवं जनसंख्या के आधार पर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में 26 से 28 अप्रैल 2015 तक मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लगभग 5000 सफाई कर्मियों व उनके परिजनों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कराया गया है और आगामी 10 से 30 मई 2015 तक लाईफ लाईन एक्सप्रेस के लिये चिन्हित रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन एवं इलाज कराया जाएगा।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.