कोलार डेम के लिए अब टू लेन बनी सड़क
पिकनिक मनाने के लिए कोलार डेम जाने का मन बना रहा हैं, तो आपको ऊबड़-खाबड़ रास्ते या गड्ढ़े की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। कजलीखेड़ा से कोलार डेम तक 30 किलोमीटर में सड़क को चौड़ा कर दिया गया है। इस टू लेन रोड पर अब न दचके लगेंगे और न ही गड्ढ़े से जूझना पड़ेगा।लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने करीब 21 करोड़ 39 लाख की लागत से सड़क को 7 मीटर चौड़ा किया है। इसके पहले इसकी चौड़ाई सिर्फ 3.75 मीटर थी। सड़क बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के चलते सड़क चौड़ी गई है। अब इससे कोलार डेम जाने वालों का सफर सुहाना हो जाएगा। साथ ही कोलार रोड पर बसे गांवों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।गौरतलब है कि कोलार तिराहे या कोलार गेस्ट हाउस से कजलीखेड़ा तक रोड 11 किलोमीटर में पहले ही सड़क फोरलेन बना दी गई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। अब ट्रैफिक जाम नहीं हो रहा है।