एक साल बाद कोलार को मिलेगा केरवा का पानी
आखिरकार कोलार क्षेत्र को पानी सप्लाई करने वाली योजना का काम शुरू हो गया है। केरवा डेम से कोलार को पानी दिया जाएगा। लिहाजा, डेम से पानी खींचने के लिए नगर निगम ने इंटेकवेल निर्माण शुरू कर दिया है। करीब 18 मीटर गहराई तक खुदाई कर इसे बनाया जाएगा। इसके बाद पास की पहाड़ी पर 32 मीटर की ऊंचाई पर पानी को इकट्ठा कर कोलार भेजा जाएगा। 52 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में कोलार में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, पांच ओवरहेड टैंक, रिजर्वायर आदि बनाए जाएंगे। एक साल में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को इंटेकवेल का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने अफसरों का ताकीद दी कि इसमें देरी न की जाए। गौरतलब है कि केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने पांच साल पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूर कर पहली किस्त जारी की थी, लेकिन राज्य शासन अब तक काम शुरू नहीं करवा पाया था। राज्य सरकार का यह अति महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। एक साल में इसका निर्माण पूरा हो, इसके लिए मैं खुद हर महीने मॉनीटरिंग करूंगा। रामेश्वर शर्मा, विधायक हुजूर क्षेत्र योजना को आगामी 30 वर्षों के मद्देनजर तैयार किया गया है। वर्तमान में इसके जरिए कोलार की 162 कॉलोनियों, 56 झुग्गी बस्तियों सहित 42 गांवों में पानी सप्लाई होगा। यानी यहां की करीब डेढ़ लाख की आबादी का फायदा मिलेगा। काम की गुणवत्ता व वितरण प्रणाली को बेहतर करने के लिए 10 साल के संचालन व संधारण की जिम्मेदारी ठेकेदार की रहेगी। योजना के रखरखाव का खर्च वहन करने के लिए मीटर कनेक्शन लगाकर शुल्क वसूला जाएगा। कोलार को पानी सप्लाई करने की योजना के तहत केरवा डेम पर इनटेकवेल बनाने का काम शुरू हुआ।