पानी को तरस रही कोलार की आबादी
कोलार के रहवासी वैसे तो पूरे साल ही पेजयल समस्या से जूझते रहते हैं लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। हैरत की बात तो सह है कि इस कोलार क्षेत्र के नगर निगम में शामिल होने के बाद भी अभी तक पेयजल आपूर्ति के इंतजाम भरपूर नहीं किए गए हैं। इसके चलते क्षेत्र की आधी आबादी पानी के लिए तरस रही है। लोगों को निजी टैंकर संचालकों से महंगा पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।जोन 18 में अभी यह है जल परिवहन की व्यवस्थाजानकारी के अनुसार कोलार क्षेत्र की आबादी करीब डेढ़ लाख है। इसको नगर निगम प्रशासन के जोन 18 में शामिल किया है। यहां पेयजल व्यवस्था के नाम पर महज 23 टैंकर उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से 16 हजार लीटर पानी परिवहन की क्षमता वाले 5 टैंकर हैं जो 6 से 7 राउंड लगाकर प्रशासन को हैंडओवर कालोनियों के संपवेल में पानी भरते हैं। इसके अलावा 3 से 5 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले 17 टैंकर हैंजो 8 से 10 राउंड लगाकर स्लम बस्तियों के अलावा प्रशासन को हैंडओवर कालोनियों के संपवेल में पानी भरते हैं।