राजहर्ष में गुल रही 24 घंटे बिजली
कोलार में बिजली कंपनी द्वारा मानसून से पहले किए जाने वाले बिजली के रखरखाव कार्य के नाम पर कई घंटों बिजली गुल करने के बावजूद लोगों को अचानक गुल होने वाली बिजली की समस्या से निजात मिलने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व पार्षद कृष्णाराम ने बताया कि कोलार की राजहर्ष कालोनी के सेक्टर एच का एक बड़ा हिस्से में सोमवार की शाम चार बजे से मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे तक बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को पानी सहित कई समस्याओं से दो चार होना पड़ा। लोगों का कहना है कि इतनी देर यदि किसी स्लम बस्ती में बिजली गुल हो जाती तो स्थानीय नेता लोगों के साथ मिलकर हंगामा खड़ा कर देते लेकिन हम जबकि ईमानदारी के साथ बिजली बिल अदा कर रहें हैं इसके बाद भी हमारी परेशानी में कोई साथ खड़ा नहीं होता। डीपी खराबी से आई बाधा बिजली अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बरसात के दौरान क्षेत्र की डीपी खराब होने से उससे जुड़ी लाइनों पर बिजली सप्लाई नहीं हो सकी।