भोपाल में नई तहसीलें
राजधानी भोपाल की तहसील हुजूर व अवैध रूप से संचालित पांच नजूल वृत्तों को तोड़कर बनाई जा रही सात नई तहसीलों का गठन तय हो गया है। जिला प्रशासन ने जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें आंशिक संशोधन करते हुए राजस्व मंत्री व पीएस ने जहां स्वीकृति पहले ही दे दी थी, वहीं वित्त विभाग ने भी इस पर मुहर लगा दी है। अब इन तहसीलों के लिए पदों के सैटअप की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएस राजस्व ने जिला प्रशासन से प्रथम चरण में लिपिक व भृत्य के पदों की जानकारी मांगी है, ताकि पदों का सृजन किया जा सके। इसके लिए पीएस ने बाकायदा पत्र भी लिखे हैं। इसमें उन्होंने तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पदों का सृजन न करने की बात कहते हुए केवल लिपिक व भृत्य के पदों की ही जानकारी देने को कहा है। यह है मामला भोपाल जिले में जहां दो तहसीलें हुजूर व बैरसिया हैं, वहीं पांच नजूल वृत्त भी हैं जो तहसील हुजूर के अंतर्गत संचालित हो रहे हैं। हालांकि पांचों नजूल वृत्त अवैध रूप से चल हो रहे हैं, जो कि शहरी सीमा के 68 ग्रामों की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। इन पांचों वृत्तों को वैध करने तथा हुजूर के कोलार क्षेत्र को अलग से तहसील बनाने के लिए करीब दो साल पहले कलेक्टर निशांत वरवड़े ने एक प्रस्ताव प्रमुख सचिव राजस्व को भेजा था। इसमें हुजूर तहसील व पांच अवैध नजूल वृत्तों को तोड़कर सात तहसीलें बनाने की बात कही गई थी।