टी.सी.एस. में प्लेसमेंट के लिये केम्पस 21 जनवरी को ट्रूबा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी करोंद, भोपाल और 28 जनवरी को आई.पी.एस. एकेडमी इंजीनियरिंग कॉलेज ए.बी. रोड, राऊ, इंदौर में होगा। केम्पस में वर्ष 2015 में उत्तीर्ण एवं 2016 में अंतिम वर्ष के शासकीय/अशासकीय कॉलेजों के बी.एस-सी. के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
केम्पस में बी.एस-सी. कम्प्यूटर साइंस, गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रानिक्स, आई.टी., फिजिक्स, स्टेटिक्स और बी.सी.ए. तथा बी.सी.एस. के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कक्षा 12 में भी विद्यार्थियों का विषय विज्ञान, गणित अथवा सांख्यिकी होना जरूरी है। इन्हें कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
विद्यार्थी केम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये वेबसाइट www.llnestep.tcs.com/campus के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करवायें। विद्यार्थी पंजीयन महाविद्यालय से कर सकते हैं।
विद्यार्थियों को 21 जनवरी, 2016 को ट्रूबा कॉलेज सुबह 9 बजे पहुँचना होगा। इस दिन ऑनलाइन टेस्ट होगा। टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार 23 जनवरी को होगा। इंदौर में ऑनलाइन टेस्ट 28 जनवरी को होगा। टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार 30 जनवरी को होगा। भोपाल सेंटर में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 19 और इंदौर में शामिल होने वाले विद्यार्थी 26 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीयन करवायें। प्लेसमेंट ड्राइव भारत में नियुक्ति के लिये है। वार्षिक पेकेज एक लाख 80 हजार रुपये का होगा।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |