राजहर्ष में रोजाअफ्तार
कोलार क्षेत्र में वीर शिवाजी मोहल्ला समिति ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की अच्छी पहल की है। समिति के तत्वावधान में रोजा अफफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष सुनील पांडे ने बताया कि कार्यक्रम शकुंतला नगर में अहमद अंसारी के निवास के समीप आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी मुस्लिम भाई शामिल हुए। समिति हर साल रमजान माह में रोजा अफफ्तार पार्टी का आयोजन कराया जाता है। अरबी में रोजा को सूम करते हैं। इसके मायने बातचीत और खाने-पीने पर रुक जाने के हैं। सुबह सादिक से लेकर गुरूब आफताब तक पेट और नफ्स की भूख व प्यास के रुक जाने का रोजा कहते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाई रोजा अफ्तार में शामिल हुए। उन्होंने समिति के अध्यक्ष् को रोजा अफ्तार के लिए बधाई दी।