कोलार में सड़कों पर अतिक्रमण
कोलार में निगम प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडा पड़ गया है। मैन रोड किनारे फिर से पान की गुमठियां और हाथ ठेले पांव पसार रहे हैं। समाजसेवी बीके अग्निहोत्री ने बताया कि कोलार निगम सीमा में सर्वधर्म से बैरागढ़ चीचली तक रोड के दोनों ओर जमकर अतिक्रमण है। मेन रोड पर ज्यादातर गुमठियां नेताओं के करीबियों की होने से नहीं हठाई जा रहीं हैं। दिखावे के लिए यदाकदा मामुली राशि के चालान काट दिए जाते हैं, जबकि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रहवासी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों और बाजारों में दुकानों के सामने वाहन पार्किंग व हाथ ठेलों का जमावड़ा लगने लगा। विधायक के निर्देश के बाद चली निगम प्रशासन की मुहिम दिखावा ही साबित होकर रह गई। अधिकारियों के पास फिर से फोन आते हैं और दबाव पड़ता है। मुहिम पूरी होने से फिर ठंडी पड़ जाती है। मुहिम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बड़े दुकानदार भी जिम्मेदार कोलार मेनरोड परफल सब्जी,गुमटी, खोमचे और ठेलों के अलावा बड़ी दुकान वालों ने भी हद कर रखी है।इन सभी में होड़ सी लगी हुई है कि देखते हैं कौन कितना रोड दबाता है। लिहाजा मेनरोड दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन चुका है। इस पर इन बेजा कब्जों के कारण दिन में कई बार जाम भी लग रहे हैं। अतिक्रमण हटाते वक्त प्रशासन का कहना था कि मुहिम बंद है और अधिकारी हर बार जल्द ही मुहिम चालू करने की बात कह रहे हैं। इस मुहिम को लगातार जारी रखा जाएगा। दावा यहां तक था कि मेनरोड को पूरी तरह क्लीन करने के बाद ही मुहिम रोकी जाएगी। ललितानगर बाजार में प्रज्ञा विद्यालय से विजय -विलास कॉलोनी की ओर जाने वाले रोड, ललितानगर चौराहे से लेकर कटियार मार्केट तक कई जगह पक्की दुकानों के आसपास ठेले व गुमटियों के कारण आने-जाने का रास्ता तक नहीं मिल पा रहा है।