किचिन गार्डन बने झगडे की जड़
कालोनियों में लोगों द्वारा घरों के सामने किचन गार्डन और बाउंड्रीवॉल बना लेने से साफ-सफाई कार्य सहित आवागमन में भारी दिक्कतें सामने आने लगी हैं। इतना ही नहीं सड़क सकरीं होने से आए दिन वाहन चालक गलियों में टकरा जाते हैं,ऐसे में लोगों को आपस लड़ते झगड़ते देखा जा सकता है। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र की कालानियों में कुछ लोगों ने सीवेज चेंबर और नालियों के ऊपर किचन गार्डन और बाउंड्री बना ली है, जिससे चैंबर दब गए हैं। समस्या यह खड़ी हो गई है कि सीवेज चैंबरों और नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। लोगों से बाउंड्री के अंदर जाने के लिए कहने पर लड़ने झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं।कोलार की राजहर्ष कालोनी में लोगों ने सीवेज चैंबरों को अंदर करते हुए बाउंड्रीवॉल बना ली है। इतना ही नहीं जब कभी किसी रहवासी के घर की सीवेज लाइन चोक हो जाए और सफाई कर्मी अतिक्रमण कारियों से सीवेज खोलने का कहे, तो कर्मचारियों को अगला चैंबरों खोले जाने का कहकर धौंस दिखाकर भगा दिया जाता है। इसके चलते सीवेज, नालियों की सफाई संबंधी शिकायत करने पर रहवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। कब्जाधारी लोग क्योंकि चैंबरों की सफाई नहीं होने दे रहे हैं। ऐसे में सीवेज चैंबरों की सफाई नहीं होने के कारण लोगों का दुर्गंध के माहौल में जीना मुश्किल हो गया है।