बेसमेंट में भरा रहता है बारिश का पानी
कोलार के सर्वधर्म सेक्टर-बी में एक बिल्डिंग के बेसमेंट में बारिश का पानी हर वर्ष जमा हो जाता है, जो सालभर भरा रहता है। बेसमेंट में कचरा भी फेंका जाता है। सर्वधर्म रहवासियों का कहना है कि बेसमेंट में जमा कचरे की सफाई एवं पानी न निकाले जाने से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने लगी है। सर्वधर्म सेक्टर-बी में शॉपिंग मॉल फैमिली मार्ट के पीछे मंजू कॉम्पलैक्स बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में करीब 10 फ्लैट हैं। बिल्डिंग के बेसमेंट में हर साल बारिश का पानी भर जाता है, इसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बेसमेंट में पानी भरने से रोकने के लिए रहवासियों ने सीमेंटेड सामग्री का इस्तेमाल कर ऊंचाई बढ़ा दी थी, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। रहवासियों का कहना है कि इसके बारे में नगर निगम अधिकारियों को बताया गया है। बेसमेंट ढलान पर है, इससे पानी आसानी से प्रवेश कर जाता है। इस सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था की कमी भी रही है और चोरियों भी होती रही हैं। कॉलोनी चारों ओर से खुली है, इस वजह से कोई भी यहां प्रवेश कर जाता है। यहां कचरा समेटने के लिए सफाई कर्मचारी हफ्तेभर में ही नजर आते हैं।