मन्दाकिनी के खाली प्लाटों में भरा पानी
कोलार की मंदाकिनी कॉलोनी फेज वन में समस्याओं का अंबार है। यहां खाली प्लाटों पर कचरे एवं गंदगी का ढेर है। साफ-सफाई न होने से बीमारियां भी पनप रही हैं। मंदाकनी में कचरे के लिए इलाके में कहीं भी कंटेनर नहीं रखे गए हैं, जिससे खाली प्लाटों पर कचरा और गंदगी जमा हो रही है। कॉलोनी में करीब 500 मकान है और यहां तीन हजार से ज्यादा आबादी रहती है। इस सेक्टर में हर दो-चार मकानों के बाद खाली प्लाट मौजूद हैं, जो कचरा फेंके जाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। कई जगह पर खाली प्लाट पर कचरा जमा है। इसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं इलाके में कई जगहों पर सीवेज चेंबर भी व्यवस्थित नहीं है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। रहवासियों ने बताया कि गंदगी एवं कचरे की समस्या से उन्हें रोजाना जूझना पड़ता है। खाली प्लाटों पर गंदगी रहने से मच्छर पनप रहे हैं और इससे बीमारियां भी फैल रही हैं। इसके अलावा कचरे से संक्रमण भी फैल रहा है। यहां किसी दवा का छिड़काव भी नहीं किया गया, जिससे बीमारियां न फैलें। सुरक्षा व्यवस्था की कमी भी नजर आती है। कॉलोनी में जगह-जगह बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइटें तो लगी हैं, लेकिन वे भी बंद पड़ी हुई हैं। इसके चलते रात के वक्त लोगों को आने- जाने में दिक्कत होती है। कॉलोनी के रहवासी दो साल से पानी की किल्लत से भी परेशान है। रहवासियों की परेशानी का कारण कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए किया गया बोर है, जो पूरी तरह से सूख चुका है।