कोलार रोड के मेनिट चौराहे पर सुलभ काम्पलेक्स का भूमि-पूजन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मेनिट चौराहा के पास सुलभ काम्पलेक्स का भूमि-पूजन किया। सुलभ काम्पलेक्स 6 लाख की लागत से बनेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि काम्पलेक्स का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवायें। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा वार्ड-33 में शिक्षक सम्मान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-33 में शिक्षकों को सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने शॉल-श्रीफल देकर शिक्षकों का सम्मान किया।श्री गुप्ता ने कहा कि कक्षा में अच्छी शिक्षा देने वाले शिक्षक विद्यार्थियों को हमेशा याद रहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विद्यालय में सीखने के उद्देश्य से आता है। शिक्षकों को विद्यार्थियों की इस मनोवृत्ति को भलीभाँति समझना चाहिये। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा का आकर्षण बनाये रखने के लिये जरूरी है कि विद्यार्थियों को विशिष्ट ज्ञान दिया जाये।