अमरनाथ में जेब से हर माह 70 हजार खर्च
कोलार नगर पालिका का विलय नगर निगम में हुआ तो लोगों को आस बंधी कि अब उनको मुलभूत सुविधाओं के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। ननि चुनाव को संपन्न हुए करीब आठ माह से अधिक समय हो गया है पर अभी तक लोगों को ननि में शामिल होने का सुख प्राप्त नहीं हुआ। अभी भी रहवासियों को पानी के ऊपर प्रतिमाह हजारों रूपए खर्च करना पड़ रहे हैं। इसके बाद पानी नसीब नहीं हो रहा। यह हाल वार्ड 80 में स्थित अमरनाथ कॉलोनी का है। यहां के रहवासी प्रतिमाह पानी के ऊपर 70 हजार रूपए खर्च कर रहे हैं, इसके बाद भी उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है। यह एक मात्र कॉलोनी नहीं जहां यह समास्या है, ऐसी कई कॉलोनियां हैं, जो पानी के ऊपर हर माह हजारों रूपए खर्च कर रहीं हैं। वादों से आ चुके हैं तंग स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से यहां रहने आए हैं, कई जनप्रतिनिधि आए वोट मांगने,चुनावी वादे किए ओर जीतकर चले गए। अब चुनावी वादों से वह तंग आ चुके हैं। ननि में हैंडओवर नहीं समिति के अध्यक्ष का कहना है कि वह ननि अफसरों के पास कॉलोनी हेंडओवर करने के लिए मिले थे, लेकिन उन्होंने कई नियम कायदे बताकर मामले को टाल दिया।