बजट सेंग्शन टेंडर में देरी निर्माण भी नही कब बनेगी सब्ज्जी मंडी
सीएम ने की थी एक साल पहले घोषणा अधिकारि नहीं ले रहे रूचि उपनगर में सर्वसुविधायुक्त सब्जी मण्डी के लिए बजट सेंग्शन हो चुका है, इसके बाद भी सब्जी मण्डी निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ा है। जबकि मुख्यमंत्री ने सब्जी मण्डी निर्माण की घोषणा करीब एक साल पहले की थी। इसके बावजूद निर्माण का मामला अटका हुआ है। जनप्रतिनिधियों की मानें तो सब्जी मण्डी निर्माण के लिए बजट सेंग्शन हो चुका है, फिर भी टैंडर प्रक्रिया में देरी हो रही है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण निर्माण में समय लग रहा है। गौरतलब है कि गेहंूखेड़ा में दो करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायक सब्जी मण्डी का निर्माण होना है।ढाई हजार विक्रेताओं को होगा फायदानई सब्जी मण्डी बनने से करीब ढाई हजार सब्जी विक्रेताओं को फायदा होगा। वर्तमान में सब्जी विक्रेता कई स्थानों पर सब्जी बेचने का काम करते हैं। ऐसे में उनको भी स्थायी स्थान मिलने का बेसब्री से इंतजार है।विधायक ने किया निर्माण का दावाहाल ही में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने सब्जी मण्डी स्थल का दौरा किया था। उन्होंने जल्द से जल्द सब्जी मण्डी निर्माण का दावा किया था, लेकिन उनके दावे की हवा निकलती दिखाई दे रही है। अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं होने के कारण यह मामला अटका हुआ है। जबकि अभी सब्जी मण्डी निर्माण का कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो जाना था।सब्जी निर्माण के लिए बजट सेंग्शन हो चुका है, इसके बावजूद निर्माण कार्य में देरी हो रही है। जबकि अभी तक टैंडर प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए थी।पवन बोराना, पार्षद वार्ड 81कोलार की एक दर्जन सड़कें हुर्इं जर्जरभोपाल। कोलार भले ही नगर निगम में शामिल हो गया है, लेकिन उपनगर की अंदरूनी सड़कें और एप्रोच रोड अब भी जर्जर हैं। लोगों को यहां से निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। सर्वधर्म बी-सेक्टर, मंदाकिनी, अमरनाथ, पैलेस आर्चेड मुख्य सड़क, सार्इंनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म सी-सेक्टर, बंजारी, दानिशकुंज, कान्हाकुंज, बंजारी, राजहर्ष कॉलोनी की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों की सड़कें बेकार पड़ी हैं। इन्हें फिर से बनाने को लेकर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कोलार के रहवासी रोजाना नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं, कि कोलार की ये जर्जर सड़कें कब बनेंगी?