दामखेड़ा में बनेगा नया स्कूल भवन
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने आज दामखेड़ा स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को देख उसे गिरा कर नया स्कूल भवन बनाने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।श्री गौर ने शारदा नगर, कोलुआ कलाँ, महोली और मानपुर बस्ती में नाली निर्माण के लिए कहा। खेजड़ा बस्ती में नाली निर्माण के लिए विधायक निधि से 50 हजार स्वीकृत किये। नागरिकों द्वारा दामखेड़ा और महोली में अधिग्रहीत की गई जमीन की पूरा मुआवजा राशि नहीं मिलने की जानकारी देने पर श्री गौर ने कहा कि जाँच करवायी जायेगी। पार्षद श्री लीला किशन माली, श्रीमती आशा जैन, सुश्री तुलसा वर्मा मौजूद थी। गौर दामखेड़ा का स्कूल देखने पहुंचे तो स्कूल भवन की जर्जर हालत देखकर वे चिंतित हो गए और उन्होंने नया स्कूल भवन बनाने के निर्देश दिए और स्कूल बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी ।