कोलार स्टेडियम के लिए जमीन का झंझट
एक साल बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं कोलार में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम जमीन के फेर में फंस गया है। कोलार दशहरा मैदान में कोलार के लिए व्यवस्थित स्टेडियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल पहले घोषणा की थी। इसके बाद पांच महीने पहले कलेक्टर निशांत वरवड़े, खेल एवं युवा विभाग के संचालक उपेंद्र जैन और विधायक रामेश्वर शर्मा ने दशहरा मैदान में दौरा कर मौका-मुआयना किया था, ताकि बजट आवंटन के लिए काम शुरू हो सके। लेकिन स्टेडियम के लिए तय की गई जमीन वर्तमान में राजस्व रिकार्ड में छोटा झाड़ के जंगल के नाम पर दर्ज है। इसका आधिपत्य वन विभाग के पास है।जिला प्रशासन इस भूमि को वन विभाग से लेना चाहता है। इसके बदले में गोल गांव में राजस्व विभाग की 14 एकड़ जमीन वन विभाग को देना तय किया गया है।इस प्रक्रिया में पांच महीने से अधिक का समय बीत गया, लेकिन अधिकारियों के पास जमीन आवंटन को लेकर सही जानकारी नहीं है। ऐसे में कोलार को स्टेडियम की सौगात कब तक मिलेगी। इस मामले में कुछ भी कह पाना कठिन हैं।एसडीएम, हुजूर माया अवस्थी राजस्व विभाग द्वारा कोलार दशहरा मैदान की जमीन के बदले अदला-बदली करने वाली गोल गांव की जमीन वन विभाग को पसंद आ गई है। अब राजस्व विभाग की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इस मामले में काम पूरा कर लिया जाएगा।विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोलार दशहरा मैदान की लगभग 14 एकड़ जमीन छोटा झाड़ का जंगल के नाम पर दर्ज है। इस जमीन पर केंद्रीय वन विभाग का अधिकार है। कोई भी निर्माण तभी किया जा सकता है, जब वह राजस्व की भूमि के नाम पर दर्ज हो। उक्त भूमि के बदले में अन्य स्थान पर राजस्व विभाग वन विभाग को जमीन देगा, तब यह जमीन राजस्व विभाग के नाम पर दर्ज होगी। इस मामले में प्रक्रिया जारी है, लेकिन यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी किसी अधिकारी के पास इसका जवाब नहीं हैं।