लग्जरी गाड़ियों के मालिकों पर आयकर विभाग की नजर
आयकर विभाग गाड़ियों के बहाने तलाश रहा नए धन्नासेठआयकर विभाग की नजर अब शहर की लग्जरी गाड़ियों के मालिकों पर है। इनके माध्यम से विभाग मालिकों की आय की जानकारी निकालने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर वर्ष-2013 से अब तक भोपाल आरटीओ में रजिस्टर्ड की गई लग्जरी गाड़ियों की जानकारी मांगी है। इसके बाद विभाग टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर सकता है। इसके लिए विभाग स्मार्ट चिप कंपनी की मदद ले रहा है।भोपाल शहर में पिछले कुछ साल से खूब लग्जरी गाड़ियां खरीदी जा रही हैं। इसमें आॅडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ब्लू, जगुआर, पोर्श, स्कॉडा, लैंडरोवर, टोयोटा जैसी कई विदेशी कंपनियों की महंगी कारों को भोपाल में देखा जाना आम हैं।परिवहन विभाग से यह मांगी जानकारीगाड़ी का नाम, कीमत, कहां से खरीदी।डीलर व गाड़ी मालिक का नाम-पता, मालिक का पैन नंबर।गाड़ी रजिस्टर्ड करने वाले बाबू व रजिस्ट्रेशन की औपचारिकता पूरी करने वाले आॅपरेटर का नाम और पता।प्रदेश के बाहर से गाड़ी खरीदी गई है, तो उसकी कीमत।अगर बाहर से गाड़ी इंपोर्ट की, तो इंट्री ट्रैक्स कितना दिया।जिन लोगों ने महंगी कारें नगद यानी कैश देकर खरीदी हैं, उनके लिए मुसीबत होगी। अगर वे आयकर दाता नहीं है, तो फिर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने एक बड़ा हिस्सा नगद डाउन पेमेंट के माध्यम से जमा किया हैं, उन्हें भी नोटिस दिया जाएगा।कुल रजिस्टर्ड वाहन- 8,09,323कुल रजिस्टर्ड टू-व्हीलर-6,16,444कुल रजिस्टर्ड थ्री-व्हीलर- 14,632कुल रजिस्टर्ड कार- 1,39,674नोट: (जानकारी भोपाल आरटीओ के अनुसार- आंकडे: 1 जनवरी, 2001 से 11 दिसंबर, 2015 तक)आयकर विभाग ने भोपाल आरटीओ में रजिस्टर्ड लग्जरी कारों के संबंध में कुछ जानकारी मांगी है। उन्होंने जो जानकारी मांगी है, उसकी प्रक्रिया जारी है।