बोरदा में मेडिकल कैम्प
कोलार रोड में एसकेएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सको ने वीरपुर एवं ग्राम बोरदा में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। हास्पिटल के डॉ. शर्मा एवं डॉ. याकूब ने लोगों का स्वास्थ परीक्षण करके उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। इस दौरान कुछ मरीजों की नि:शुल्क जांचें भी की गर्इं।हॉस्पिटल की ओर से किए गए इस प्रयास को ग्रामीणों ने काफी सराहा। हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार इस क्षेत्र में आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।96 एकड़ जमीन का मामला हाईकोर्ट में शाहपुरा स्थित दानापानी रेस्टोरेंट से लगी 96 एकड़ बेशकीमती जमीन का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस जमीन पर 40 साल से 48 किसान सब्जी उत्पादन का काम कर रहे हैं। सीवेज के पानी से सब्जी उगाने का मामला एनजीटी में पहुंचने के बाद किसान सब्जी की जगह फूलों की खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। चूंकि सरकार ने जमीन लेने की कवायद शुरू कर दी है। फलस्वरूप जमीन खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसी के विरोध में किसानों ने हाईकोर्ट की शरण ली है। सरकार ने बांटे थे पट्टे : सरकार ने 48 किसानों को सन् 1975 में खेती करने के लिए दो-दो एकड़ के पट्टे दिए गए थे। इन्हीं जमीनों के माध्यम से किसान अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं।भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) की निगाहें इस जमीन पर काफी समय सेलगी हुई हैं। वह जमीन को पाने के लिए तीन साल से इंतजार कर रहा है। यहां बीडीए सैकड़ों μलैट बनाने की योजना पर काम कर रहा है। सुरेंद्र नाथ सिंह जब बीडीए अध्यक्ष थे, तभी यह योजना बनी थी,लेकिन जमीन नहीं मिलने से योजना साकार नहीं हो सकी। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को जमीन खाली करना होगा। कोर्ट में जाने से कुछ नहीं होगा। सरकार ने पट्टे दिए थे, सरकार पट्टे वापस ले सकती है।