इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब 54 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4427 हो गई है। वहीं, इंदौर में दो लोगों की मौत भी हुई है। अब तक यहां कोरोना से 203 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार को देर रात 1588 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की, जिनमें 54 पॉजिटिव और शेष 1528 निगेटिव आई है। वहीं, कोरोना से दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4427 है, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 203 हो गई है। हालांकि, इंदौर में अब तक 3278 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और वे पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 946 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।