कोलार थाने को मिला टीआई
*राजधानी भोपाल के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल**आपरेशन चैंज के तहत् दो दर्जन थाने की टी आई बदले*भोपाल : डी आई जी रमन सिंह सिकरवार ने दो दर्जन थानों के थाना प्रभारी बदल दिए है। जिनमे दो थाना प्रभारियों को लाइन भेजा गया है, वही कुछ को यातायात की कमान सौपी गयी है, शनिवार देर रात इसके आदेश जारी कर दिए है। थाना प्रभारी की सूची इस प्रकार है 1 एमपी नगर टीआई -सूर्यकांत अवस्थी, 2 गौतम नगर टीआई मुख्तार कुरैशी, 3 शाहपुरा टीआई आशीष धुर्वे,4 तलैया टीआई मनीष भदौरिया, 5 श्यामला हिल्स टीआई नरेंद्र ठाकुर, 6 मंगलवारा टीआई नीरज वर्मा, 7 बैरसिया टीआई एसची लाडिय़ा, 8 कोहेफिजा टीआई बीएल मंडलोई, 9 नजीराबाद टीआई रमेश चौहान,10 खजूरी टीआई मदन यवने, 11 छोला टीआई रूपेश दुबे, 12 हनुमानगंज टीआई जीतेंद्र पाठक, 13 बैरागढ़ टीआई सुधीर अरजरिया, 14 रातीबड़ टीआई दीपा खरे, 15 टीटी नगर टीआई दिनेश चौहान, 16 कोलार टीआई सुदेश तिवारी, 17 पिपलानी टीआई पकंज द्विवेदी, 18 अशोक गार्डन टीआई मनीष मिश्रा, 19 जहांगीराबाद टीआई प्रीतम ठाकुर, 20 कमला नगर टीआई आशीष भïट्टाचार्य, 21हबीबगंज टीआई रवींद्र यादव ..लाइन भेजे गए थाना प्रभारी एमपी नगर टीआई राजकुमार सर्राफनजीराबाद थाना प्रभारी गौरव बुंदेला .....चार टीआई को भेजा ट्रेफिक मंगलवारा टीआई आरबीएस कुशवाहा, उपमन्यु सक्सेना, दीपक खत्री,रेणु मुराब, सारिका जैन को ट्रेफिक टीआई बनाया गया है।