Video
Advertisement
फरवरी में पूरा होगा इनायतपुरा पुल
फरवरी में पूरा होगा इनायतपुरा पुल
इनायतपुर से कोलार डेम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक नए ब्रिज की सौगात फ़रवरी तक मिल सकती है। दरअसल 365 लाख रुपए की लागत से ब्रिज का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एक निजी कंपनी से कराया जा रहा है।ब्रिज के निर्माण के लिए सन् 2013 सितंबर में वर्क आॅर्डर जारी किए गए थे, जिसकी समय सीमा 31 जनवरी 2016 है। मुख्य मार्ग पर ब्रिज के बनने से करीब 1 लाख से अधिक लोगों को आवागमन की सुविधा होगी। इस मुख्य मार्ग पर दर्जनों कॉलोनियां और ग्रामीण इलाके आते हैं। साथ ही मंडीदीप और होशंगाबाद जाने वाले लोग भी इस ब्रिज से निकलते हैं। ब्रिज लगभग बनकर तैयार हो गया है। शेष निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अफसर दावा कर रहे हैं कि शेष कार्य को समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।इनायतपुर पर वर्षों पुराना एक ब्रिज है, जो काफी जर्जर हो चुका है। भारी वाहनों के गुजरने के कारण भी ब्रिज कमजोर हो गया है। लिहाजा एक नए ब्रिज की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस मांग को ध्यान में रखकर तुरंत नए ब्रिज के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ किया गया।पुराने ब्रिज पर गाड़ी के गुजरने से पहले लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। 365 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस ब्रिज के तैयार होने के बाद रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। थुआखेड़ा तक दर्जनों कॉलोनियां इस मुख्य मार्ग पर बन चुकी हैं। इससे ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है।इनायतपुर से कोलार डेम मार्ग पर बन रहे ब्रिज में अंतिम स्पॉन लगना शेष है। तीन स्पॉन लगाए जा चुके हैं। इसके बाद ऊपर क्रांक्रीट होगा। फिनिशिंग का काम शेष है। इस कार्य में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, क्योंकि स्पॉन को लगाने की सारी तैयारी हो चुकी है। क्रांक्रीट करने में भी ज्यादासमय नहीं लगता है। इस वजह से काम समय पर पूरे होने की उम्मीद की जा सकती है।कई कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों को मिलेगा लाभइनायतपुर और कोलार डेम जाने वाले मार्ग पर बनी कई कॉलोनी और ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा। इसमें अल्टीमेट, हैवंस, राय पिंकी सिटी, माय सिटी, आईबी डी, इंग्लिश विला, फेथ, चिनार, टू लिपी ग्रीन कॉलोनी को फायदा होगा। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में थुआखेड़ा, बोरदा, कजलीखेड़ा, गोल गांव, छोटा खेड़ा, धोली उमर, अमरावत समेत अनेक ग्रामीण इलाकों को फायदा होगा।हुजूर हुजूर रामेश्वर शर्मा ने कहा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है। विभाग के अफसरों से कहा भी गया है कि निर्माण कार्य में समय सीमा का पूरा ध्यान रखें और एक मजबूत ब्रिज का निर्माण करवाए। स्थानीय लोगों की मांग और सुरक्षा की दृष्टि से ब्रिज का निर्माण होना बहुत जरूरी था। एसडीओ पीडब्ल्यूडी कीर्ति चौधरी ने बताया ब्रिज का महत्वपूर्ण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शेष कार्य समय सीमा में पूर कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि समय पर पूरा काम हो जाए।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.