15 फीसदी महंगी हो सकती है घरेलू बिजली
अगर विद्युत नियामक आयोग ने मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी का प्रस्ताव पूरी तरह मंजूर कर लिया तो मध्यप्रदेश में घरेलू बिजली करीब 15 फीसदी तक मंहगी हो सकती है। पिछले साल बिजली दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। मौजूदा प्रस्ताव में कंपनी ने वर्ष 2016-17 के दौरान दरों में 14.66 फीसदी की वृद्घि की मांग की है। आयोग ने प्रस्ताव पर 29 जनवरी तक दावे-आपत्तियां मंगाई हैं।मप्र पावर जनरेटिंग कम्पनी घरेलू बिजली के लिए करीब 15 फीसदी बढ़ाने की मांग की है। वहीं मप्र विद्युत नियामक आयोग दावे-आपत्तियों के परीक्षण के बाद अपनी अनुशंसा करेगा। नई दरें अप्रैल 2016 से लागू होंगी, जो 31 मार्च, 2017 तक के लिए मान्य होंगी।घरेलू बिजली की स्लैब प्रस्तावित वृद्घि0 से 30 यूनिट सिंगल बत्ती कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 3.40 रुपए के बजाए 3.91 रुपए प्रति यूनिटइसी तरह 100 से 300 यूनिट तक 5.20 रुपए से बढ़कर 5.98 रुपए प्रति यूनिट300 यूनिट से अधिक पर 5.70 से बढ़कर 6.55 रुपए प्रति यूनिट बिल अदा करना होगा।कमर्शियल बिजली दरप्रस्तावित वृद्घि12.68 फीसदी की वृद्घि के साथ 6 रुपए प्रति यूनिट से बढ़कर 6.78 रुपए किया जाना प्रस्तावित है।