शौक ने बनाया फोटोग्राफर
फोटोग्राफर प्रतीक घई बताते हैं दो साल पहले की बात है जब वनविहार द्वारा चलाए जा रहे अवेयरनेस कैम्प में भाग लिया था। उस कैम्प में फोटोग्राफी के बारे में बताया जा रहा था। उसी दिन सोच लिया कि मुझे भी इस फील्ड में कुछ करके दिखाना है।मेरे इन इरादों को पूरा करने में मेरे माता-पिता ने मेरा पूरा साथ दिया और सीनियर कैटेगरी फोटोग्राफी कांटेस्ट में पिछले वर्ष फर्स्ट और सेकंड प्राइज हासिल किया। यह बात अपने बारे में बताई चूना भट्टी में रहने वाले प्रतीक घई ने। 20 साल के प्रतीक के हौसले को देखकर हैरत होगी कि जिस फोटो के लिए फर्स्ट प्राइज मिला है वह फोटो लॉयन की आंख का है। जो काफी दूरी से लिया है, सही और सटीक फोटो करके प्रतीक ने अपने हुनर को पंख लगा दिए। वह फोटो काफी सराहा गया।प्रतीक बीकॉम बीएसएस कॉलेज से कर रहे हैं। बेहद कम समय में वाइल्ड लाइफ फोटो में प्रतीक ने महारत हासिल की है। प्रतीक ने पहली बार कैमरा जब हाथ में लिया था, तब उन्हें यह मालूम भी नहीं था कि वह फोटोग्राफर बनेंगे। वाइल्ड लाइफ फोटो करना इन्हें बेहद अच्छा लगता है। खासतौर पर बर्ड के फोटो करना इनको काफी पंसद है।प्रतीक को फोटोग्राफी में पहली बार में ही फर्स्ट प्राइज मिला है। यह प्राइज रीजनल म्युजियम में आयोजित सीनियर कैटेगरी फोटोग्राफी कांटेस्ट में पिछले वर्ष फर्स्ट और सेकंड प्राइज मिला। प्रतीक अब वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। प्रतीक मेहनत कर रहे हैं। उन्हें इसमें कामयाबी मिलने की पूरी अम्मीद है।