स्पेल बी कॉम्पटीशन में आर्यन अव्वल
कोलार रोड के आर्यन ने नेशनल स्पेल बी कॉम्पिटीशन में मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा उजागर की।शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने आर्यन का सम्मान किया। अपने हुनर से पूत के पांव पालने में कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं चूना भट्टी स्थित चिनार वुडलैंड में रहने वाले आठ साल के आर्यन सबनानी। आर्यन ने नेशनल कॉम्पटीशन में देश में 6वां स्थान हासिल करके ना सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इस प्रकार से कॉम्पटीशन में भोपाल को टॉप टेन में शामिल किया। इस कॉम्पटीशन में स्पैलिंग और फोनेटिक्स पर आधारित ओरल राउंड हुआ। इनमें देशभर से क्लास एक से लेकर बारहवीं तक के 1500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सबको पीछे छोड़ आर्यन ने सफलता हासिल की।आर्यन के पिता प्रकाश सबनानी ने बताया कि स्पैल बी कॉम्पटीशन को इंग्लिश विजार्ड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। कैंपियन स्कूल में 27 दिसंबर 2015 को कॉम्पटीशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने आर्यन को पहला स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया। नेशनल लेबर की कॉम्पटीशन कलकत्ता में आयोजित की गई। वहां आर्यन ने 6वां स्थान प्राप्त किया।