भोज एडवेंचर फेस्ट शुरू
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज कलियासोत डेम स्थल पर भोज एडवेन्चर फेस्ट 2016 का शुभारंभ किया। कलेक्टर एवं चेयरमेन बीटीपीसी निशांत वरवड़े, एडीएम बी.एस. जामोद, विकास मिश्रा मौजूद थे।श्री गौर ने कहा कि पिछले पाँच वर्ष से फेस्ट का सफल आयोजन हुआ है। इस वर्ष भी आयोजन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं, बच्चों में एडवेन्चर स्पोर्ट लोकप्रिय है। वाटर स्पोर्ट के लिए भोपाल लेक आइडियल है। श्री गौर ने रोमांचक एक्टीविटीज में सुरक्षा का ध्यान रखने की बात भी कही।कलेक्टर श्री वरवड़े ने 12 फरवरी से 28 फरवरी तक फेस्ट में आयोजित एक्टिविटीज और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।