Video

Advertisement


मप्र में 128 नये मामलों के साथ संक्रमित मरीज हुए 7581 अब तक 328 की मौत
bhopal, 7581 infected patients , 128 new cases ,MP, 328 deaths
भोपाल। मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यहां 128 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 7453 से बढक़र 7581 हो गई है। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी की चपेट में आने से अब तक 328 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
इंदौर सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने शुक्रवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात 1073 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 964 रिपोर्ट निगेटिव और 84 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इन नये मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3344 हो गई है। वहीं, यहां चार लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। इनमें 62 वर्षीय, 65 वर्षीय और 84 वर्षीय तीन पुरुष तथा एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके बाद इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 126 हो गई है।
 
भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार बीती देर रात भोपाल में 22 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 19 और छिंदवाड़ा में कोरोना के तीन नये मामले सामने आए हैं। इन 128 नये मामलों के साथ राज्य में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7581 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 3344, भोपाल 1395, उज्जैन 658, खंडवा 235, बुरहानपुर 293, जबलपुर 221, खरगौन 125, धार 120, ग्वालियर 120, नीमच 149, मंदसौर 90,  सागर 112, मुरैना 88, देवास 91, रायसेन 68,  भिंड 53, बड़वानी 42, होशंगाबाद 37, रतलाम 32, रीवा 33, विदिशा 20, बैतूल 21, सतना 20, डिंडौरी 16, दमोह 16, आगरमालवा 13, झाबुआ 13, अशोकनगर 12, शाजापुर 09, सीधी 12, सिंगरौली 11,  छतरपुर 09, दतिया 08, शहडोल 07, बालाघाट 07, श्योपुर 07, शिवपुरी 08, टीकमगढ़ 09, छिंदवाड़ा 09, नरिसंहपुर 08, सीहोर 06, उमरिया 05, पन्ना 04, अलीराजपुर 03, अनूपपुर 03, हरदा 03, राजगढ़ 07, गुना 02, मंडला 03,  सिवनी 02 और कटनी का एक मरीज शामिल है। प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। केवल निवाड़ी जिला अब तक कोरोना से सुरक्षित है।
 
इंदौर में चार और भोपाल में तीन लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 328 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 126, भोपाल 54, उज्जैन 54, बुरहानपुर 14, खंडवा 13, जबलपुर 09, खरगौन 09, ग्वालियर 02, धार 03, मंदसौर 08, नीमच 04, सागर 04, देवास 09, रायसेन 03, होशंगाबाद 03, सतना 02, आगरमालवा 01, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 01, दतिया 01, छिंदवाड़ा 01, सीहोर 01, उमरिया 01, रतलाम 01, बड़वानी 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

 

Kolar News 29 May 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.