बिल्डर को लाभ देने के लिए TNCP बदला ले आउट प्लान
सर्वधर्म सोसायटी और स्वदेश बिल्डर का कारनामासर्वधर्म सोसायटी द्वारा स्वदेश बिल्डर को जमीन देने के फर्जीवाड़े में एक और नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि इसमें टीएनसीपी के अफसरों ने बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए तय ले आउट प्लान को बदला था। अब अधिकारियों की यह मिलीभगत चर्चाओं में है।लगभग दो से तीन कॉलोनी हैं, जिसमें टीएनसीपी ने बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए लेआउट नक्शे में फेरबदल किया है, जबकि इससे पहले नक्शा और लेआउट टीएनसीपी ने अलग पास किया था। जिसके फेरबदल के दस्तावेज सामने आए हैं। इसमें बिल्डर की पैलेस आर्चेड कॉलोनी की परमिशन और लेआउट में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। नक्शे में सर्वधर्म के दामखेड़ा में स्थित प्लॉट साइज और आवंटित ओपन स्पेश से लेकर गार्डन की जगह में भी फेरबदल हुआ है। नक्शे में प्लॉट की साइज और बिल्डर द्वारा निर्माण व परमिशन के विरुद्ध कार्य हुआ है। मिलीभगत सामने आने के बाद टीएनसीपी अधिकारियों में हड़कंप मचा है।दामखेड़ा में स्वदेश बिल्डर को लाभ पहुंचाने नक्शे ओर कॉलोनी के लेआउट में फेरबदल है। नक्शे के फोटो में सर्वधम का लेआउट अब कुछ ओर है। इस दौरान स्वदेश बिल्डर की कॉलोनी आर्चेड पैलेस के लेआउट में फेरबदल हुआ है। जिसकी जानकारी टीएनसीपी के फेरबदल नक्शे से सामने आई । यदि जांच हुई तो टीएनसीपी के अधिकारी ओर बिल्डर फंसेंगे।नपा अधिकारियों और बिल्डर की मिलीभगत से गड़बड़िया सामने आई थीं। कार्यालय से स्वदेश डेवलपर्स एवं बिल्डर्स पार्टनर को लाभ पहुंचाने के लिए जावक क्रमांक उलटे जारी किए गए हैं। नपा द्वारा पत्र 4744 दिनांक 22/3/2012 द्वारा कार्यपूर्णता पत्र जारी किया गया, जो संदेहपूर्ण है। क्योंकि बहाली पत्र का जावक क्रमांक 4828 है। 13 दिनों बाद जारी कार्यपूर्ण प्रमाण पत्र का जावक क्रमांक 4744 मनगढ़ंत था।