कोलार तिराहे के पास बनेगा मेंटल हॉस्पिटल
भोपाल में कोलर तिराहे के पास राष्ट्रीय स्तर का मानसिक पुनर्वास केंद्र खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। पचास करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इस (मेंटल हॉस्पिटल ) पुनर्वास केंद्र के लिए जमीन का आवंटन हो चुका है। गुरुवार को मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने कलेक्टर निशांत वरवड़े के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन का निरीक्षण किया। प्रशासन के अफसरों का कहना है कि पुनर्वास केन्द्र के लिए लिंक रोड नंबर तीन पर पत्रकार काॅलोनी के सामने पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां पर बनने वाले राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र में मानसिक डिसएबल बच्चों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग का इंतेजाम रहेगा।