स्वदेश बिल्डर ने गार्डन की जगह काटे प्लॉट
सर्वधर्म,आर्चेड पैलेस के नक्शे में हेरफेर का मामलाकोलार के दामखेड़ा में स्थित आर्चेड पैलेस कॉलोनी के लेआउट परिवर्तन मामले में टीएनसीपी की कार्यप्रणाली शक के दायरे में है। अधिकारियों ने स्वदेश बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए नक्शे में हेरफेर कर लेआउट में परिवर्तन किया है। स्वदेश बिल्डर ने गार्डन की जगह प्लॉट काट दिए हैं। इस प्रकार कोलार के सर्वधर्म में जिस तरीके से लेआउट के नक्शे में परिवर्तन दिख रहा है, उसी तरह बिल्डर की कॉलोनी में परिवर्तन साफ दिखाई दे रहा है। यदि पहले और बाद के नक्शे को साफतौर पर देखा जाए तो ये मामला बिल्डर से जोड़ा जा सकता है। बदले गए नक्शे में कॉलोनी का निर्माण भी बदला हुआ है,जो कि बिल्डर ने टीएनसीपी की गाइडलाइन के विरुद्ध काम किया है। हालांकि इस पूरे मामले को सर्वधर्म के सदस्यों ने पूरे जोरशोर से उठाया था, लेकिन मामला प्लॉट की मांग और बिल्डर द्वारा अनाधिकृत रूप से खरोद फरोख्त तक ही उलझकर रह गया ।सर्वधर्म सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रियाज कौसर और स्वदेश बिल्डर द्वारा अनाधिकृत तरीके से संस्था की जमीन का क्रय-विक्रय किया गया। लगभग चार एकड़ में डुप्लेक्स बनाकर कॉलोनी पैलेस आर्चेड का निर्माण कर उसे बेच दिया गया है। हालांकि जिन प्लॉट धारकों की जमीन थी, उन्होंने इसकी शिकायत कोलार थाने में की। इसके बाद आगे भी बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बिल्डर के खिलाफ सीएम से लेकर जॉच एजेंसियों ने कार्रवाई की । हालांकि इस मामले में जांच चल रही है। लेकिन मामला पेचिदा होने के चलते अबतक सदस्यों को न्याय नहीं मिला है।सर्वधर्म कालोनी के लेआउट ओर नक्शे में परिवर्तन दिख रहा है। जिस वजह से भूखंड के प्लॉट साइज को भी कम किया गया है। इसके साथ ही बिल्डर की कॉलोनी के नक्शे मेंं फेरबदल किया गया है। नक्शे में साफ दिखाई दे रहा है कि लेआउट निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए बदला गया है। नक्शे के मुताबिक बिल्डर ओपन स्पेश, गार्डन की जगह, प्लॉट की साइज के नक्शे की अनुमति में छेड़छाड़ जैसी स्थिति सामने आ रही है। कॉलोनी के पहले और बाद के नक्शे के लेआउट परिवर्तन में टीएनसीपी अधिकारी किसी तरह का कमेंट देने से बच रहे हैं।