राहुल गांधी का पुतला फूंका
बीमकुंज से ललित बीजेपी कोलर मंडल ने जेएनयू मसले पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया। बीजेपी कोलर मंडल के नेताओं के इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता बीजेपी के झंडे के बजाये भगवा ध्वज थामे थे। कोलर के बीमा कुंज में बीजेपी नेताओं ने पहले इस मसले पर नारेबाजी की और फिर राहुल गांधी के पुतले को जलाया। यह प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष ताराचंद मारन के नेतृत्व में किया गया। इस प्रदर्शन में बीएस वाजपेयी ,पार्षद भूपेंद्र माली ,पार्षद पति श्याम सिंह मीणा ,ललित चतुर्वेदी आदि बीजेपी नेता मौजूद थे।