Video
Advertisement
दखल का सर्वे
दखल का सर्वे

बंसल न्यूज़ और ibc 24 सबसे पॉपुलर चैनल ,खबर ब्रेक करने में ई टीवी का कोई जवाब नहीं 

ज़ी न्यूज़ तीसरा और इण्डिया न्यूज़ चौथा सबसे पसंदीदा चैनल 

-------------------------------------------------------------------------

तेजी से बढ़ा ind 24 

------------------------

अपराधी ,अय्याश और ब्लैकमेलरों के चैनल नहीं देखते लोग 

------------------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रीजनल न्यूज़ चैनल को लेकर किये गए सर्वे में बंसल टीवी को दर्शकों ने सबसे ज्यादा सराहा है। बंसल न्यूज़ को कवरेज और कंटेंट की दृष्टि से लोग पहले पायदान का मानते हैं। लेकिन जब खबर ब्रेक करने को लेकर चर्चा होती हैं तो दर्शक ई टीवी को सबसे फ़ास्ट चैनल मानते हैं। ई टीवी की पैकेजिंग और प्रस्तुतिकरण दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं हैं। जी न्यूज़ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में दर्शकों की राय में तीसरे नंबर का और इण्डिया न्यूज़ चौथे नंबर का चैनल है। वहीँ छत्तीसगढ़ में जब भी खबर की बात होती है तो ibc 24 सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल है। छत्तीसगढ़ में ibc 24 नंबर वन है, तो मध्यप्रदेश में ibc अभी अपनी पैठ नहीं बना पाया है। वहीँ नया न्यूज़ चैनल ind 24 कम समय में तेजी से दर्शकों में अपनी पैठ बनाने में कामयाब हुआ है। वहीँ न्यूज़ के बड़े ब्रांड जी की दर्शकों पर पकड़ ढीली हो रही है। 

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में न्यूज़ देखने वालों के बीच किये गए सर्वे में दर्शकों ने जो बताया वह अपने आप में काफी चौंकाने वाला है। न्यूज़ देखने वाले जागरूक दर्शकों का कहना है चैनल चलाने वालों और उस में काम कर रहे पत्रकार की छवि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी अपराधिक छवि वाले लोगों के चैनल ,चैनल में काम करने वाले तथाकथित ब्लैकमेलर पत्रकारों के कारण दर्शकों ने कई रीजनल न्यूज़ चैनल को देखना तक बंद कर दिया है। 79 प्रतिशत दर्शक मानते हैं कि ब्लैकमेलर ,अय्याश और अपराधी किस्म के तथा कथित पत्रकार समाज को क्या दिशा दे पाएंगे,इसलिए ऐसे लोगों के न्यूज़ चैनल्स को दर्शकों ने नकार दिया है। 

अपने सर्वे में हमने एमपी और सीजी के दर्शकों से सबसे पहला सवाल ही यह पूछा कि वे किन रीजनल न्यूज़ चैनल को देखते हैं। 28 हजार 250 दर्शकों से रायशुमारी पर जिन चैनलों के नाम सामने आये उन्हें इस सर्वे में शामिल किया गया,इन दर्शकों में विद्यार्थी ,राजनेता ,समाजसेवी ,शिक्षक ,व्यवसायी ,डॉक्टर्स ,इंजिनियर ,मीडियाकर्मी .किसान ,उद्योगपति,सरकारी अधिकारी ,गृहणी और प्राइवेट नौकरी करने वाले शामिल हैं । सर्वे में रीजनल न्यूज़ चैनल में ई टीवी ,सहारा समय ,बंसल न्यूज़ ,जी न्यूज़ ,इण्डिया न्यूज़ ,आईबीसी 24 ,आईएनडी 24 ,न्यूज़ वर्ल्ड और साधना न्यूज़ को शामिल किया गया हैं । 

एक समय था जब एमपी सीजी में खबर मतलब सहारा न्यूज़ था लेकिन सहारा समय का थोड़ा सा लड़खड़ाना कई न्यूज़ चैनल के लिए संजीवनी बूटी का काम कर गया। 2015 में दोनों प्रदेशों के समाचार चैनल का आकलन करने के लिए सीधे दर्शकों से बात की गई। उनकी राय जानी गई। समाचार का दर्शक भी काफी मुखर हुआ है और अपने आस पास पत्रकारिता का चोला ओढ़कर चन्दाखोरी से ब्लैकमेलिंग ,शराबखोरी और अपराधिक घटनाओं तक में लिप्त लफंगों को सिरे से नकारता है। 

दर्शकों से जब यह सवाल किया गया कि आपके पास कोई खबर है तो सबसे पहले किस रीजनल चैनल को खबर देंगे? इसके जवाब में सबकी अलग अलग राय थी लेकिन सभी खबर ईटीवी ,बंसल, जी ,इण्डिया न्यूज़ ,सहारा समय और आईबीसी 24 को सबसे पहले देना चाहते हैं। इसमें भी ईटीवी ,बंसल ,सहारा और ibc 24 अलग -अलग इलाकों में नंबर वन हैं। 

रीजनल न्यूज़ चैनल के दर्शक हर बड़ी खबर के साथ अपने इलाके की हर छोटी से छोटी खबर अपने टीवी स्क्रीन पर चाहते हैं। दर्शकों की इस कसौटी पर फिलहाल बंसल न्यूज़ [mp में ]और आईबीसी 24 [छत्तीसगढ़ में ] में पहले स्थान पर हैं ,दूसरे स्थान पर ईटीवी और तीसरे स्थान पर जी और चौथे स्थान पर इण्डिया न्यूज़ है। लेकिन इसके बावजूद जी न्यूज़ की पकड़ एक ख़ास वर्ग में बरकरार है rti एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे की माने तो रीजनल न्यूज़ चैनल में जी न्यूज़ सर्वश्रेष्ठ है। वहीँ जांजगीर में रहने वाले व्यवसायी सूरज देवांगन को आईबीसी 24 , बंसल न्यूज़ और ईटीवी सर्वश्रेष्ठ लगते हैं। कोरबा के पत्रकार राजेन्द्र जायसवाल को ibc 24 सबसे बेहतर न्यूज़ चैनल लगता है। 

बिलासपुर की आरती शर्मा गृहणी है लेकिन वे न्यूज़ देखने में भी रूचि रखती हैं ,उन्हें ibc 24 और बंसल न्यूज़ सबसे खबरदार लगते हैं। रायपुर के पत्रकार रितेश साहू की पहली पसंद ibc 24 है। उसके बाद etv ,बंसल और जी का नंबर आता है। तमाम न्यूज़ चैनल्स के पैनल में बैठने वाले कांग्रेस नेता भोपाल के पंकज चतुर्वेदी कहते हैं लोकप्रियता की दृष्टि बंसल पहले ,etv दूसरे और जी न्यूज़ तीसरे नंबर पर हैं। बीजेपी के नेता प्रकाश मीरचंदानी को etv नंबर वन लगता है। मीरचंदानी उसके बाद जी न्यूज़ ,ind 24 ,इण्डिया न्यूज़ , बंसल और ibc 24 को रखते हैं। 

नक्सलवाद से डाकुओं तक और राजनीती से अपराध तक चतुर्दिक दृष्टि रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार ,समीक्षक शिवअनुराग पटेरिया को खबर और कंटेंट की दृष्टि से बंसल न्यूज़ सबसे बेहतरीन लगता है ,पटेरिया कहते हैं इन सभी रीजनल चैनल्स में अलग अलग खूबियां है कोई समाचार पर ज्यादा फोकस करता है तो कोइ सिर्फ ब्रेकिंग पर ,तो कोई टॉक शो पर। 

ग्वालियर के प्रोफेसर नीरज सक्सेना को बंसल ,ई टीवी ,इण्डिया न्यूज़ और जी सबसे बेहतर लगते हैं ,वहीँ सबलगढ़ के किसान पूरन सिंह तोमर को बंसल और ईटीवी सबसे बढ़िया खबर के स्रोत नजर आते हैं। मन्दसौर के नीरज उपाध्याय को बंसल ,ईटीवी और सहारा सबसे बेहतर नजर आते हैं। 

सर्वे में जब इन रीजनल चैनल के प्रोग्राम प्रजेंटर और एंकर के बारे में पूछा गया तो 58 फीसदी दर्शकों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके पसंदीदा चैनल पर एंकर कौन था। बाकि के 42 फीसदी दर्शक न सिर्फ एंकर से प्रभावित नजर आये बल्कि उसकी खूबियां और कमियां बताईं । यह लोग बंसल न्यूज़ के शरद द्विवेदी को सबसे बेहतर मानते हैं। शरद द्विवेदी के आलावा सहारा के मनोज मनु , इण्डिया न्यूज़ की दीप्ती चौरसिया ,ibc 24 के अभय किशोर ,न्यूज़ वर्ल्ड के रिज़वान अहमद सिद्दीकी और ind 24 के नवीन पुरोहित के नाम दर्शकों को याद रहते हैं। www.dakhal.net से साभार 

Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.