34 पानी के टैंकर बुझा पाएंगे कोलार प्यास
पानी के लिए हाहाकार ,पर्याप्त नहीं हैं इंतजाम उपनगर कोलर की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम ने जोन 18 में सात पानी के टैंकरों को बढ़ाने की स्वीकृति दी है। वहीं जोन 19 में भी पानी के छह टैंकर बढ़ाए जाएंगे। इस हिसाब से कुल 13 पानी के टैंकरों को बढ़ाया जा रहा है, जो आबादी और क्षेत्र के हिसाब से ऊंट के मुंह में जीरे के सामान हैं।वर्तमान में नगर निगम द्वारा करीब 21 पानी के टैंकर, क्षेत्र में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। 13 टैंकरों को मिलकर लगभग 34 पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी।नगर निगम के जलकार्य प्रभारी आशीष मार्तण्ड ने बताया कि नगर निगम ने पानी के टैंकरों को बढ़ाए जाने की स्वीकृति दे दी है। टेंडर डाले जा चुके हैं जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। प्रत्येक पानी का टैंकर कम से कम दस फेरे क्षेत्र में लगाएगा।गेहूखेड़ा स्थित नगर निगम के उपायुक्त कार्यालय में रोजाना चार से पांच लोग पानी की डिमांड को लेकर आ रहे हैं। करीब डेढ़ महीने पहले से क्षेत्र में पानी की डिमांड बढ़ने लगी है।कोलार में पानी को लेकर हाहाकार शुरू हो गई है। पानी को लेकर चारों और से मांग उठने लगी है।ज्ञात हो कि शहर में एक मात्र कोलार ऐसा इलाका है जहां पानी को लेकर सालभर लोग अपना पसीना बहाते हैं। गर्मी के सीजन में पानी की खपत बढ़ जाती है।इसके बाद भी पर्याप्त पानी लोगों तक मुहैया करवाने में ननि नाकाम रहा है। पिछले साल भी पानी के टैंकर बढ़ाए गए थे, किंतु वह भी संख्या के आधार पर कम थे।उपनगर में 21 पानी के टैंकर चल रहे हैं और 13 पानी के टैंकर बढ़ाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहा है कि इतने कम टैंकरों से कैसे पूरे क्षेत्र की प्यास बुझ पाएगी।जोन 19 का आधे से अधिक क्षेत्र कोलार में आता है। क्षेत्र में दो सौ से अधिक कॉलोनी बनी हुई हैं और दो दर्जन से अधिक स्लम क्षेत्र हैं जहां हजारों लोग रहते हैं।पानी के टैंकरों की संख्या और बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।