रामेश्वर का हुजूर हॉट
मामला कलेक्टर गाइडलाइन का राजकुमार मिश्राकलेक्टर गाइडलाइन 2016-17 को तय करने के लिए गेंद अब जिला प्रशासन के पाले में पहुंच चुकी है। इस बार गाइडलाइन में जिले के शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा दाम बढ़ सकते हैं। शहरी क्षेत्र में 2 से 5 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 5 से 15 फीसदी तक दाम बढ़ने की संभावना है। दाम बढ़ने का सबसे ज्यादा प्रेशर रामेश्वर शर्मा के हुजूर विधानसभा में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कुछ क्षेत्र गोविंदपुरा का भी प्रभावित होगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और नरेला के क्षेत्रों में हल्की बढ़त होने से इन विधानसभाओं के क्षेत्र ठंडे रहने की संभावना है।‘हुजूर’ के ये इलाके होंगे प्रभावितसलैया, ग्यारह मील, बंगरसिया, गोल गांव, थुआखेड़ा, कजलीखेड़ा, गेहूंखेड़ा, चौपड़ा, सूखीसेवनिया, बावड़ी, बरखेड़ी अब्दुल्ला, भदभदा (विदिशा रोड), अचारपुरा, लांबाखेड़ा, परेवाखेड़ा, र्इंटखेड़ी, निपानिया जाट, परवलिया, तारासेवनिया, भौरी, जमुनिया छीर, मीरपुर, दीपड़ी, समरधा कलियासोत, रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत, बिलखिरिया खुर्द, गुराड़ीघाट, नीलबड़, कालापानी, बोरदा, अमरावत कलां, रापड़िया, कटारा, बर्रई, बगली, कोलूखेड़ी, छान, मक्सी, पिपलिया, कुंजनगढ़, भैरोपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के दाम बढ़ाने पर सहमति बनी है। यहां पर 10 से 15 फीसदी दाम बढ़ाने की संभावना है।‘गौर’ के इन इलाकों पर प्रेशरबावड़ियाकलां, मिसरोद, कटारा हिल्स, होशंगाबाद रोड पर आॅशिमा मॉल से सी-21 मॉल के पीछे का क्षेत्र, अवधपुरी, खजूरी कलां रोड, अयोध्या नगर के आसपास का क्षेत्र। यहां पर भी 5 से 15 फीसदी तक दाम बढ़ सकते हैं। गृहमंत्री गौर के विस क्षेत्र के यह इलाके कीमतों के मामले में सबसे हॉट हैं।उमाशंकर, विश्वास, सुरेंद्रनाथ को राहतउचच शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नरेला विधायक विश्वास सारंग और मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र शहरी क्षेत्र में आते हैं। यहां पर शासन साधारण रेट बढ़ाने में इच्छुक है। इन जनप्रतिनिधियों के इक्का-दुक्का इलाकों में 5 प्रतिशत से अधिक रेट बढ़ सकते हैं। साधारणत: इनके क्षेत्रों में 2 से 5 प्रतिशत ही रेट बढ़ाने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।वजह नगर निगम सीमा के आसपास हो रहा तेजी से विकासहुजूर विधानसभा के अंतर्गत कोलार नगर पालिका सहित 20 गांव जो एक साल पहले नगर निगम में शामिल हुए हैं। इन क्षेत्रों में अब तेजी से विकास हो रहा है।बिल्डर्स के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट हुजूर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। शहर के बाहरी इलाकों में तेजी से आबादी बढ़ी है।नगर निगम में आने के कारण इन क्षेत्रों में कई तरह के टैक्स बढ़े हैं। इस कारण शासन चाहता है कि यहां पर गाइडलाइन के दाम भी बढेÞ, जिसका फायदा शासन को मिले।हुजूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत जमीन है। राजधानी के नजदीक होने के कारण यहां तेजी से विकास हो रहा है।[प्रदेश टुडे से साभार]