कोलार में रात में भी सप्लाई होगा टैंकर का पानी
कोलार में गहराए पेयजल संकट से निपटने के लिए निगम प्रशासन ने एक प्लान बनाया है। इसके तहत हर वार्ड में टंकियां बढ़ाई जाएंगी। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट अतिरिक्त पानी के टैंकर क्षेत्र में सप्लाई करेंगे। इसके अलावा रात में टैंकरों से निगम में हैंडओवर हो चुकी कॉलोनियों के संपवेल टैंकों में पानी भरा जाएगा।इस प्लान के अनुसार स्लम और हैंडओवर हो चुकी कॉलोनियों के रहवासियों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, किंतु जो कॉलोनियां निगम में हैंडओवर नहीं हुई हैं वहां के रहवासियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए निगम ने कोई योजना नहीं बनाई है।अब सवाल यह उठ रहा है कि उन लोगों का क्या कसूर है जो लोग पानी के नाम पर टैक्स जमा करते हैं, लेकिन कॉलोनी के हैंडओवर नहीं होने के कारण उनको पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता?वार्डों में पर्याप्त नहीं थीं टंकियांनगर निगम जल्द ही हर वार्ड में पांच और नई सिंटेक्स की टंकियां रखेगा। यह निर्णय निगम ने पानी की डिमांड को देखते हुए लिया है।हाल ही में निगम ने हर वार्ड में पांच – पांच सिंटेक्स की टंकियां रखवाई हैं। बताया जा रहा है कि यह टंकियां आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं थीं। अब टंकियां बढ़ने से कुछ राहत जरूर मिलेगी।इन कॉलोनियों को मिलेगा लाभरात में संपवेल टैंक भर के लिए नगर निगम में हैंडओवर को चुकी कॉलोनियों का चयन किया गया है।दानिशकुंज, विनीत कुंज, बंजारी, पैलेस आर्चेड, आम्र विहार 1 और 4, फॉरच्यून, सीआई पार्क समेत कई कॉलोनियों को इस प्लान का लाभ मिलेगा।पेयजल संकट को देखते हुए निगम ने आठ पानी के टैंकरों को रात में चलाने का निर्णय लिया गया है।यह टैंकर नगर निगम में हैंडओवर हो चुकी कॉलोनियों के संपवेल में पानी भरने का काम करेंगे।यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि रात के वक्त कोई पानी नहीं भरता है और सुबह टैंकरों से संपवेल टैंकों को भरने में काफी समय बर्बाद हो रहा था। इसलिए यह काम रात को किया जाएगा।एक नजर में पानी की व्यवस्था28 टैंकर चल रहे270 ट्रिप लगा रहे हैं13 प्राइवेट टैंकर जल्द चलाए जाएंगे30 ट्रिप क्षेत्र में लगाएंगे08 पानी के टैंकर रात में सप्लाई करेंगे80 ट्रिप क्षेत्र में लगाएगा05 टंकियां हर वार्ड अतिरिक्त रखी जाएंगी