मप्र में फिर बदला मौसम आने वाले दिनों में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम बदलने से शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जहां तक गर्मी की बात है, हीटवेव की स्थिति गुजरात के अलावा विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश पर बढ़ेगी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के अनुसार देश में अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते मध्यप्रदेश में कई हिस्सों में गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला,अनुपपुर, शाडोल,दिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, सिवनी, मंडला,रीवा, सतना,सीधी, सिंगरौली, बेतुल एवं होशंगाबाद जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है।
देरी से आएगा मानसून
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 2020 में मानसून देरी से आने का पूर्वानुमान है। इस बीच आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश और इंदौर में 22 जून तक मानसून प्रवेश करेगा, इस बार सामान्य मानसून रहेगा पिछली बार की तरह इस बार अधिक बारिश होने की संभावना नहीं है।
22 जून के बाद मानसून दस्तक देगा
इंदौर सहित प्रदेश में 22 जून के बाद मानसून दस्तक देगा और 30 सितंबर तक रहेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के आने का और मानसून के जाने की तारीख में इस बार परिवर्तन किया है। पिछले वर्ष तक मानसून 15 जून तक मध्यप्रदेश में प्रवेश करता था और 20 सितंबर तक रहता था। लेकिन पिछल कई वर्षों से मानसून में लगातार हो रहे परिवर्तन को देखते हुए मौसम विशेषज्ञ ने इस औसतन अनुमान में बदलाव किया है।