कोलार को मिली एक नई सड़क
तीन किलोमीटर लंबी रोड का होगा निर्माणकोलार की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच करोड़ की लागत से करीब तीन किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क अमरनाथ से लेकर जागरण यूनिवर्सिटी तक बनाई जाएगी, जिसको निर्माणाधीन लिंक ब्रिज से सीधे जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को राजधानी परियोजना प्रशासन(सीपीए) दो चरणों में पूरा करेगा। इसके लिए मार्ग का फाइनल डिजाइन तैयार किया जा चुका है।प्रोजेक्ट की समय-सीमा 17 महीने रखी गई है। 17 अप्रैल रविवार को सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। खास बात यह है कि फोरलेन रोड के बनने से करीब पचास हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। साथ ही सर्वधर्म पुल से काफी हद तक वाहनों का लोड कम हो जाएगा।प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में दूसरे तरफ की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साईं हिल्स से लेकर लिंक ब्रिज तक शेष रोड का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान सड़क के सौंदर्यीकरण का काम लगातार चलेगा। सड़क पर सेंट्रल वर्ज का निर्माण फोरलेन रोड के बनने के बाद कियामंदाकिनी चौराहे से लेकर अमरनाथ गेट तक करीब एक किलोमीटर सड़क को टू लेन बनाया जाएगा। इस दौरान मार्ग के किनारों पर लगे बिजली के पोल और निर्माण कार्य में बाधक बन रहे स्थानों को चयन करके अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। जिससे फुटपाथ बनाया जा सके।उक्त रोड को फोरलेन बनने में कई मकान बाधक बनेंगे। अमरनाथ गेट से लेकर साईं हिल्स तक सिंगल रोड है। इस रोड के दोनों तरफ मकान बने हुए हैं। ऐसे में सीपीए लगभग एक आधा किलोमीटर रोड को फोरलेन में तब्दील करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।सीपीए के एसडीओ प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा जल्द शुरू होगा निर्माण भूमिपूजन के बाद फोरलेन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सके, इस पर अधिक जोर दिया जाएगा।एक नजर में प्रोजेक्ट5 करोड़ प्रोजेक्ट लागत 3 किमी बनेगा मार्ग 56 मीटर रहेगी सड़क की चौड़ाई 17 महीने रखी गई समय-सीमा